Thand Ne Dastak Di
दस्तक दी हैं गुलाबी ठंड ने
ख्याल रखियेगा
और हरदम नाक पौछने को
जेब में रुमाल रखियेगा
😂😂😂
दस्तक दी हैं गुलाबी ठंड ने
ख्याल रखियेगा
और हरदम नाक पौछने को
जेब में रुमाल रखियेगा
😂😂😂
वो बड़े शरीफ बच्चे हैं 😎
सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली छोड़ आते हैं 🙄
कि कहीं टीचर ये ना कह दे,
ये तो बड़ों को जवाब देता है।। 😂
दुनिया में सिर्फ टीचर ही
ऐसा प्राणी है जो
बिना प्याज़, मसाले, तेल,कड़ाही
और गैस के मुर्गा बना सकता है
😂😂😂
शादी के #कार्ड में साफ़ लिखा हुआ था,
#दारू पीने वाले कृपया शादी में न आये!
.
.
.
.
.
.
.
कमबख्त #दूल्हा ही नहीं आया! 😂😂😂