Page - 23

Data Transfer Ho Raha Hai

जब औरतें आपस में खुसुर-पुसुर कर रही हों
तो समझ जाइये कि #Data #Transfer हो रहा है!
और जब आवाज़ आये कि 'छोड़ो हमें क्या लेना-देना'
तो समझ जाइये कि Data Save हो गया है
और अब #Viral होने के लिए तैयार है !!! 😂😂😂

Bina Driver Ke Car

अमेरिका एक कार लांच करने वाला है,
जो बिना ड्राइवर के चलेगी!
पंजाबी पूछ रहे हैं उस गाड़ी से टक्कर हो गई
तो पिटाई किसकी करनी है? 😜 😂

Marna Bhi Aa Gya

जीना भी आ गया, हमें मरना भी आ गया.
लोगों की नज़र को, हमें पढ़ना भी आ गया .
यूं ही तो नहीं गुज़ारी है ये ज़िन्दगी हमने,
दिलों की धड़कनें, हमें परखना भी आ गया !

मुखौटों की आड़ में बहुत लुट चुके हैं हम,
भोली सूरतों को, हमें समझना भी आ गया !
हँसते थे हम भी औरों की मुश्किलें देख कर ,
मगर अब तो खुद पे, हमें हँसना भी आ गया !

सर झुकाये रहे तो लोग ठगते रहे जी भर के,
अब तो सर उठा के, हमें चलना भी आ गया !
बड़ी ही टेढ़ी चाल है ज़ालिम ज़माने की "मिश्र",
पर कदम पर कदम, हमें रखना भी आ गया !

Yog Karu Ya Mauj Karu?

खुशवंत सिंह की 98 में .....
और राम जेठमलानी की 96 की उम्र में
आखिरी दिनों तक दारू पीते हुए मौत हुई,
.
और वहां आचार्य बालकृष्ण को
*47 साल में ही जड़ीबुटी खाने के बावजूद हार्टअटैक पड़ गया* ।
समझ नही आ रहा है कि
*योग करूं* या *मौज करूं* ...??
🤔🤔😕😕😕

Agar Jeena Hai To

इस स्वार्थी दुनिया में जीना है
तो  नींद में भी पैर हिलाते रहो...
😝😎 वर्ना 😀😅

लोग मरा हुआ समझ कर
जलाने में देर नहीं लगाएंगे !