Data Transfer Ho Raha Hai
जब औरतें आपस में खुसुर-पुसुर कर रही हों
तो समझ जाइये कि #Data #Transfer हो रहा है!
और जब आवाज़ आये कि 'छोड़ो हमें क्या लेना-देना'
तो समझ जाइये कि Data Save हो गया है
और अब #Viral होने के लिए तैयार है !!! 😂😂😂
जब औरतें आपस में खुसुर-पुसुर कर रही हों
तो समझ जाइये कि #Data #Transfer हो रहा है!
और जब आवाज़ आये कि 'छोड़ो हमें क्या लेना-देना'
तो समझ जाइये कि Data Save हो गया है
और अब #Viral होने के लिए तैयार है !!! 😂😂😂
अमेरिका एक कार लांच करने वाला है,
जो बिना ड्राइवर के चलेगी!
पंजाबी पूछ रहे हैं उस गाड़ी से टक्कर हो गई
तो पिटाई किसकी करनी है? 😜 😂
जीना भी आ गया, हमें मरना भी आ गया.
लोगों की नज़र को, हमें पढ़ना भी आ गया .
यूं ही तो नहीं गुज़ारी है ये ज़िन्दगी हमने,
दिलों की धड़कनें, हमें परखना भी आ गया !
मुखौटों की आड़ में बहुत लुट चुके हैं हम,
भोली सूरतों को, हमें समझना भी आ गया !
हँसते थे हम भी औरों की मुश्किलें देख कर ,
मगर अब तो खुद पे, हमें हँसना भी आ गया !
सर झुकाये रहे तो लोग ठगते रहे जी भर के,
अब तो सर उठा के, हमें चलना भी आ गया !
बड़ी ही टेढ़ी चाल है ज़ालिम ज़माने की "मिश्र",
पर कदम पर कदम, हमें रखना भी आ गया !
खुशवंत सिंह की 98 में .....
और राम जेठमलानी की 96 की उम्र में
आखिरी दिनों तक दारू पीते हुए मौत हुई,
.
और वहां आचार्य बालकृष्ण को
*47 साल में ही जड़ीबुटी खाने के बावजूद हार्टअटैक पड़ गया* ।
समझ नही आ रहा है कि
*योग करूं* या *मौज करूं* ...??
🤔🤔😕😕😕
इस स्वार्थी दुनिया में जीना है
तो नींद में भी पैर हिलाते रहो...
😝😎 वर्ना 😀😅
लोग मरा हुआ समझ कर
जलाने में देर नहीं लगाएंगे !