Page - 26

Pyaz Ki Extra Layer

अजीब आलम है आजकल 😕
प्याज छिलते समय
एक Extra Layer छिल जाए
तो लगता है दस का नोट फट गया
😂😂😂

Punjabi Hone Ka Nuksan

पंजाबी होने का यही नुकसान है
🙄
शाम को भूकंप भी आये
तो पता नहीं चलता
बस ऐसा लगता है
शायद ज़्यादा हो गयी 😜

Mujhe Aalu Bola

कल मेरी दादी ने मुझे
आलू बोला था 🙄
लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया,
क्योंकि आखिर
PO_TA_TO उन्ही का हूँ !!!

Patni Ki Mohabbat Mein

ज़रूरी नहीं हर पति
अपनी पत्नी की #मोहब्बत में
ताज महल ही बनाता फिरे,,,
पत्नी के साथ मटर छीलना,
धनिया तोडना भी मोहब्बत ही है  😂😂😂

Sath kab tak rahega

आखिर सांसों का साथ, कब तक रहेगा !
किसी का हाथों में हाथ, कब तक रहेगा !
बस यूं ही डूबते रहेंगे चाँद और सूरज तो,
आखिर रोशनी का साथ, कब तक रहेगा !
अगर जीना है तो चलना पड़ेगा अकेले ही,
आखिर रहबरों का साथ, कब तक रहेगा !
न करिये काम ऐसे कि डूब जाये नाम ही,
आखिर सौहरतों का साथ, कब तक रहेगा !
कभी तो ज़रूर महकेगा उल्फत का चमन,
आखिर ख़िज़ाओं का साथ, कब तक रहेगा !
तुम भी खोज लो ’ ख़ुशी के अल्फ़ाज़,
आखिर रोने धोने का साथ, कब तक रहेगा !