Naujawano Ko Tension
विदेशों में नौजवान सरकार चलाते हैं
और बूढ़ों को पेंशन देते हैं!
हमारे देश में बूढ़े सरकार चलाते हैं
और नौजवानों को टेंशन देते हैं !!! 😀
विदेशों में नौजवान सरकार चलाते हैं
और बूढ़ों को पेंशन देते हैं!
हमारे देश में बूढ़े सरकार चलाते हैं
और नौजवानों को टेंशन देते हैं !!! 😀
पानी अपना पूरा जीवन देकर
पेड़ को बड़ा करता है,
इसलिए शायद पानी
लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता !!!
इंडिया में लोग इतने बिजी हैं कि
स्पीड ब्रेकर आ जाए तो...
.
.
.
.
ब्रेक नहीं मारते,
पिछवाड़ा ऊंचा करके निकल जाते हैं ! 😂😂😂
मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली:
मैं जा रही हूँ!
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे 🤗
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा, जुआ खेलने लगा!
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना है... मतलब नहीं जाना 😬 !!!
बैंक से फोन: मैडम,
आपका अकाउंट हैक हो गया है !
😳
मैडम: 😱 #Whatsapp अकाउंट?
बैंक वाला: नहीं मैडम, बैंक अकाउंट !
मैडम: ओह! आपने तो मुझे डरा ही दिया था !!!