Moongfali khate waqt
मूँगफली खाते वक्त
अगर एक दाना भी गिर जाए तो…
.
.
.
.
ऐसी फीलिंग होती है
जैसे..
.
.
.
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो.. 😂😂😂
मूँगफली खाते वक्त
अगर एक दाना भी गिर जाए तो…
.
.
.
.
ऐसी फीलिंग होती है
जैसे..
.
.
.
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो.. 😂😂😂
किसी से बहस करना, मेरी आदत नहीं है
बेकार उलझते फिरना, मेरी आदत नहीं है
यहाँ कैसे जी रहा हूँ कोई मेरे दिल से पूंछे,
मेरी ज़िन्दगी है यारो, कोई सियासत नहीं है
अगर सीधी भी हों राहें तो भी क्या फायदा,
न मिलेगी मंज़िल,गर दिल में ताकत नहीं है
मैं भी चाहता हूँ मोहब्बत की ज़िन्दगी यारो,
मेरी तो यूं भी किसी से, कोई अदावत नहीं है
ज़रा बच के रहना रहनुमाओं के मुखौटों से,
खुदा खैर करे यहां, कुछ भी सलामत नहीं है
बदल चुकी हैं अपने वतन की फ़िज़ाएं यारो,
यहाँ सच कहने की अब तो, इज़ाज़त नहीं है
इस ज़रा सी ज़िंदगी में बवाल कितने हैं,
यहाँ तो मरने के बाद भी, अब मोहलत नहीं है...
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो 😍
जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो ❤ !!!
कोई जिस्म पर अटक गया
कोई दिल #पर अटक गया,
इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ
जो रूह तक पहुँच गया ❤
जिन आंखों का मैं नूर था
आज उन्हीं आँखों में खटकता हूँ,
वक़्त ने दिखा दिया कि
क्या अहमियत है मेरी उनकी नजरों में,
अब देख मैं कैसे बदलता हूँ ।