Page - 25

Moongfali khate waqt

मूँगफली खाते वक्त
अगर एक दाना भी गिर जाए तो…
.
.
.
.
ऐसी फीलिंग होती है
जैसे..
.
.
.
कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो.. 😂😂😂

Meri aadat nahi hai

किसी से बहस करना, मेरी आदत नहीं है
बेकार उलझते फिरना, मेरी आदत नहीं है
यहाँ कैसे जी रहा हूँ कोई मेरे दिल से पूंछे,
मेरी ज़िन्दगी है यारो, कोई सियासत नहीं है
अगर सीधी भी हों राहें तो भी क्या फायदा,
न मिलेगी मंज़िल,गर दिल में ताकत नहीं है
मैं भी चाहता हूँ मोहब्बत की ज़िन्दगी यारो,
मेरी तो यूं भी किसी से, कोई अदावत नहीं है
ज़रा बच के रहना रहनुमाओं के मुखौटों से,
खुदा खैर करे यहां, कुछ भी सलामत नहीं है
बदल चुकी हैं अपने वतन की फ़िज़ाएं यारो,
यहाँ सच कहने की अब तो, इज़ाज़त नहीं है
इस ज़रा सी ज़िंदगी में बवाल कितने हैं,
यहाँ तो मरने के बाद भी, अब मोहलत नहीं है...

Har Pal Sath Tumhara

तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो 😍
जितनी भी सांसें चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो ❤ !!!

Ishq Uska Mukammal Huya

कोई जिस्म पर अटक गया
कोई दिल #पर अटक गया,
इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ
जो रूह तक पहुँच गया ❤

Aankhon Ka Noor Tha

जिन आंखों का मैं नूर था
आज उन्हीं आँखों में खटकता हूँ,
वक़्त ने दिखा दिया कि
क्या अहमियत है मेरी उनकी नजरों में,
अब देख मैं कैसे बदलता हूँ ।