Page - 30

Sasural Mein Damad

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..

दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..

दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..

दामाद :- और मैं क्या यहाँ
अपहरण करके लाया गया हूँ...
😝😝😝😂😂😂

 

Home Delivery

पति ने दरवाजा खोला
सामने कुरियर वाला था ..!!

पति :इसमें क्या है ??

कोरियर वाला : सर आपके खाने की चीज है
मैडम ने मंगाया है..!!
पति :- फटाफट बाक्स खोला…

और फिर कोरियर वाले को
जो धोया जो धोया ..!!👊👊
और बोला :
सालो यही कमी रह गई थी,
“बेलन” की भी होम डिलीवरी देने लगे..!! 😂😂😂

 

Shadi Ke Baad Blood

मेरा तो दिमाग घूम गया
सोच सोच कर कि
🤔😳🙄

कुछ लोग शादी के बाद भी
“ब्लड”💉डोनेट करते हैं..!!

आख़िर इतना बचता कहाँ है ..?? 😜 😂

Rahul Gandhi Bangkok

चुनाव के मौसम में
बैंकॉक जाकर राहुल गांधी ने
उन लोगों के मुंह पर ताले मार दिए
जो यह कहते रहते हैं कि
राहुल गांधी चुनाव के दौरान
मंदिर मंदिर भटकता है !!! 😂😂😂

Kaam Badh Jayega

पंडित जी Business woman se बोले :-
ये उपाय कर लो,,काम बढेगा

Business woman ne उपाय किया
तो उसी दिन काम वाली बाई काम छोड़ कर चली गयी 🙄

सचमुच काम बढ़ गया 😀 😂