Page - 31

Hum Aashiqui Samajh Baithe

वो मुस्कराये क्या, कि हम आशिक़ी समझ बैठे,
हम तो मौत के सामान को, ज़िन्दगी समझ बैठे

ये ख़ुदा का कुफ्र था, या फिर नादानियाँ हमारी,
कि धुप अंधेरों को यारो, हम चांदनी समझ बैठे

न समझ पाए हम, उसके अंदर भड़कते शोर को,
उसके राग खुन्नस को, हम रागिनी समझ बैठे

इसे हम वक़्त की मार कहें, या फिर बदनसीबी,
कि पत्थर की मूरत को, हम महजबीं समझ बैठे

वाह क्या ही अक्ल पायी है, परखने की हमने भी,
कि हलाहल की बूंदों को, हम चाशनी समझ बैठे

बड़ा ही शातिर बहुरूपिया, निकला वो तो "मिश्र",
कि उस कपटी मुखौटे को, हम सादगी समझ बैठे

Zindagi uljhanon ka shikar

हमने ज़िंदगी को, उलझनों का शिकार बना दिया
लोगों ने अपने कुसूर का भी; गुनहगार बना दिया

कभी ख़्वाहिश न थी कि किसी पे भार बन जाऊं,
मगर ज़िन्दगी की राहों ने, मुझे लाचार बना दिया

न समझ पाया मैं तो इस बेरहम दुनिया की बातें,
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने, बेज़ार बना दिया

अपनी इज़्ज़त को बचा के रखा था मैंने जाने कैसे,
पर मेरी तो हर चीज़ को यारों ने, बाजार बना दिया

होता है मुझे अफ़सोस देख कर ज़माने की ये चालें,
कभी तो थे हम सभी कुछ, अब ख़ाकसार बना दिया

सच है कि ज़िंदगी में थोड़ी सी खटपट तो लाज़िम है,
मगर लोगों ने छोटी ख़राश को भी, दरार बना दिया

वो भी इक जमाना था कि सभी साथ होते थे घर पर,
अब मिलन को भी अपनों ने, लंबा इंतज़ार बना दिया

हमने क़रीब से देखे हैं "मिश्र" इस दुनिया के रंग ढंग,
मगर कुछ ने तो इस जमाने को, शर्मसार बना दिया

Bahut Achha Pati Hai

एक लड़की को अनजान नंबर से फोन आया !
लड़का :–हेलो !!
.
लड़की :– कौन हो तुम ?
लड़का :– मेरी बात तो सुनो !
.
लड़की :– मुझे कुछ नहीं सुनना,
मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !
.
लड़का :– और वो पति हमारे पास ही है !
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ,
अपने पति को आ के ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है  😜 😂

Youtube se experiment

पति(पत्नि से):- आज़ मैंने यूट्यूब से
ऑपरेशन करना सिख लिया हैं

तेरे रिश्तेदारों को हार्ट, किडनी, फेफड़े का
ऑपरेशन करना हो तौ कहना..

पत्नि:- ये तौ बेहद ख़तरनाक प्रयोग हैं..
ऐसे कोई भी वीडियो देखकर कुछ नहीं आ जाता..

पति:- तो फ़िर तू कुकिंग के वीडियो देख-देखकर
ऐसे बेहद ख़तरनाक प्रयोग मुझ पे क्यों करती हो ???
😜😂😂😂

Ladka Mehnati Lagta Hai

मुझे तो गर्मियाँ इसलिये पसंद हैं,
क्योंकि पसीना देखकर घर आया मेहमान कह देता है
“लड़का मेहनती लगता है,
कहो तो कहीं रिश्ते की बात चला दें “
😂😂😂