Pyar ka ehsas

तेरे प्यार 💑 का ये कितना
खूबसूरत एहसास 😍 है
दूर होकर भी लगता है
तू हर पल मेरे आसपास है 💞

तेरे प्यार 💑 का ये कितना
खूबसूरत एहसास 😍 है
दूर होकर भी लगता है
तू हर पल मेरे आसपास है 💞
जो बदल जाये वो यार कैसा
जो छोड़ जाये वो साथ कैसा
लोग तो कहते हैं तुझे
फिर से प्यार हो जायेगा
लेकिन जो फिर से
हो जाये वो प्यार कैसा ???

लड़की : बेबी आपका निक नेम क्या है ?
लड़का: वो क्या होता है ??
लड़की: अरे बेबी आपको घर पर क्या बुलाते है ?
लड़का: कंजर 😂😂😂
भगवान ने एक बूढ़े से पूछा:
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से
दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।
या तो *याददाश्त* खो जाएगी
या *हाथ पैर काँपेंगे।*
बूढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा:-
मित्र* ने कहा कि *हाथ पाँव काँपने* की बीमारी माँगना
क्योंकि
गिलास में से एकाध *पेग* छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर
बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी। 😝😂
किसी के दीदार को तरसता है
किसी के इंतज़ार में तड़पता है
ये दिल भी क्या अजीब चीज़ है
जो होता है खुद का... मगर...
किसी और के लिए धड़कता है 💗