Kya Zamana Hai
बहू जीन्स पहन कर घर से
जैसे ही बाहर जाने लगी
सास बोली, "क्या जमाना है?"
बहू तुरंत बोली:-
दही जमा लेना, माँ जी 😜 😂
बहू जीन्स पहन कर घर से
जैसे ही बाहर जाने लगी
सास बोली, "क्या जमाना है?"
बहू तुरंत बोली:-
दही जमा लेना, माँ जी 😜 😂
एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था,
अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गई!
मुर्गा: लगता है 🤔 देसी मुर्गी थी ,
जान दे दी मगर इज़्ज़त बचा ली !!!
वैज्ञानिकों ने ये पता लगाया है कि
सिर्फ गरीब ठेले वाले की और
सब्ज़ी वालों की पॉलिथीन
ही नुकसान दायक है!
बाकी कुरकुरे, मैगी, दूध और
बिस्किट आदि का पॉलिथीन
'ऑक्सीजन' देती हैं !!!
हिंदुस्तान में जो ज़्यादा क़र्ज़ लेते हैं
वो भाग जाते हैं,
जो कम क़र्ज़ लेते हैं
उनका माफ़ कर दिया जाता है,
जो नहीं लेते उनसे
दोनों का वसूल किया जाता है!!!
आँसू ना होते तो
आँखें इतनी खूबसूरत ना होती
दर्द ना होता तो
ख़ुशी की कीमत ना होती
अगर मिल जाता सब कुछ
केवल चाहने से ही
तो दुनिया में ऊपर वाले की
जरुरत ना होती....