Page - 40

Kya Zamana Hai

बहू जीन्स पहन कर घर से
जैसे ही बाहर जाने लगी
सास बोली, "क्या जमाना है?"
बहू तुरंत बोली:-
दही जमा लेना, माँ जी 😜 😂

Desi Murgi Thi

Desi Murgi Thi hindi status

एक मुर्गा एक मुर्गी के पीछे भाग रहा था,
अचानक मुर्गी कार के नीचे आ गई और मर गई!
मुर्गा: लगता है 🤔 देसी मुर्गी थी ,
जान दे दी मगर इज़्ज़त बचा ली !!!

Polythene dangerous hai

वैज्ञानिकों ने ये पता लगाया है कि
सिर्फ गरीब ठेले वाले की और
सब्ज़ी वालों की पॉलिथीन
ही नुकसान दायक है!
बाकी कुरकुरे, मैगी, दूध और
बिस्किट आदि का पॉलिथीन
'ऑक्सीजन' देती हैं !!!

Jo Loan Lete Hain

हिंदुस्तान में जो ज़्यादा क़र्ज़ लेते हैं
वो भाग जाते हैं,
जो कम क़र्ज़ लेते हैं
उनका माफ़ कर दिया जाता है,
जो नहीं लेते उनसे
दोनों का वसूल किया जाता है!!!

Upar wale ki jarurat

आँसू ना होते तो
आँखें इतनी खूबसूरत ना होती
दर्द ना होता तो
ख़ुशी की कीमत ना होती
अगर मिल जाता सब कुछ
केवल चाहने से ही
तो दुनिया में ऊपर वाले की
जरुरत ना होती....