Page - 42

Mohabbat Nibhaye To

कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना
अरे #मोहब्बत तो कोई भी कर लेगा
कोई हमारी तरह निभाए तो बता देना

Girls Tissue Paper Use

खाना खाने के बाद लड़कियाँ
टिशू पेपर से इतने प्यार से
मुँह पाेछती है कि कहीं
होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाये।

और लड़के ऐसे साफ करते हैं
कि जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहें हो 😂😂😂

Dikhne Mein Gareeb

कुछ लोग दिखने में ही
इतने गरीब होते हैं कि
अगर वो दिल खोल कर भी
किसी भिखारी को 100/- रुपये दे दें तो...
उनकी शक्ल देख कर भिखारी
99/- रुपये वापस कर देता हैं 😂😂

Shabdon Ke Ghav

आज का ज्ञान

शरीर पर लगी चोट तो
कुछ दिनो मे ठीक हो जाती है,
लेकिन..शब्दो के घाव कभी नही भरते,

अतः
वाद विवाद से बचे

और
मारपीट करके ही मामला सुलझाए 😜 !!!

Indian Women Shopping

भारतीय महिलायें
#ऑनलाइन शॉपिंग में
कन्फ्यूज़्ड रहतीं है 🙄 🤔

क्योंकि उसमें
यें ऑप्शन नहीं होता कि..

भैया ठीक-ठीक लगा लों
मैं तों हमेशा यहीं से लेती हूं !!!