Mohabbat Nibhaye To
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना
अरे #मोहब्बत तो कोई भी कर लेगा
कोई हमारी तरह निभाए तो बता देना
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना
अरे #मोहब्बत तो कोई भी कर लेगा
कोई हमारी तरह निभाए तो बता देना
खाना खाने के बाद लड़कियाँ
टिशू पेपर से इतने प्यार से
मुँह पाेछती है कि कहीं
होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाये।
और लड़के ऐसे साफ करते हैं
कि जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहें हो 😂😂😂
कुछ लोग दिखने में ही
इतने गरीब होते हैं कि
अगर वो दिल खोल कर भी
किसी भिखारी को 100/- रुपये दे दें तो...
उनकी शक्ल देख कर भिखारी
99/- रुपये वापस कर देता हैं 😂😂
आज का ज्ञान
शरीर पर लगी चोट तो
कुछ दिनो मे ठीक हो जाती है,
लेकिन..शब्दो के घाव कभी नही भरते,
अतः
वाद विवाद से बचे
और
मारपीट करके ही मामला सुलझाए 😜 !!!
भारतीय महिलायें
#ऑनलाइन शॉपिंग में
कन्फ्यूज़्ड रहतीं है 🙄 🤔
क्योंकि उसमें
यें ऑप्शन नहीं होता कि..
भैया ठीक-ठीक लगा लों
मैं तों हमेशा यहीं से लेती हूं !!!