Kis Gaane Par Propose
पत्नी: अगर तुम मुझे
दोबारा प्रपोज करोगे 🤔
तो किस गाने पर करोगे? 😍
पति: इतनी शक्ति हमें देना दाता
😜😂
पत्नी: अगर तुम मुझे
दोबारा प्रपोज करोगे 🤔
तो किस गाने पर करोगे? 😍
पति: इतनी शक्ति हमें देना दाता
😜😂
ज़िन्दगी में कभी कांटे, तो कभी गुलाब मिलते हैं
कभी मोहब्बतों के रंग, तो कभी अज़ाब मिलते हैं
ये दुनिया तो भरी पड़ी है अजीब से किरदारों से,
कहीं पे गिद्धों की टोली, तो कहीं सुर्खाब मिलते हैं
मत समझ लेना कि सब कुछ बराबर है दुनिया में,
कहीं दौलत ही दौलत, कहीं ख़ानाख़राब मिलते हैं
न समझ पाओगे कभी इस ज़माने की चालों को,
यहाँ मिलते हैं कभी शातिर, कभी जनाब मिलते हैं
अब तो जलवा है हर तरफ जालसाजों का "मिश्र",
कहीं मिलते हैं ज़रा कम, कहीं बेहिसाब मिलते हैं
मन्दिर के बाहर बैठा भिखारी -
#भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा,
भगवान तेरी जोड़ी सलामत रखे
🤔 🙄
व्यक्ति – पर मेरी तो अभी शादी नही हुई है
भिखारी- मै तेरे जूतों की जोड़ी की बात कर रहा था बेटा 😂😂😂
राष्ट्रीय पक्षी : मोर
राष्ट्रीय प्राणी : बाघ
राष्ट्रीय बीमारी : अंदर से
अच्छा नहीं लग रहा
और
राष्ट्रीय उपचार : थोडी 🥃 ले ले,
फिर अच्छा लगेगा 😂😂😂
Betab Se Rehte Hain,
Teri Yaad Mein Aksar...
Raat Bhar Nahi Sote
Teri Yaad Mein Aksar...
Jism Mein Dard Ka
Bahana Sa Bana Kar,
Hum Toot Ke Rote Hain
Teri Yaad Mein Aksar...