Page - 48

Tasveer Chahiye Aapki

ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए

बस एक तस्वीर चाहिए आपकी

मेरे खेत से कौवा भगाने के लिए...
😂🤣😂

Mohabbat Ki Nishani

एक कत़रा ही सही आँख में पानी तो रहे,
#मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे !!!

Zara Bach Ke Rehna

लोग अब भी, वो पुराना राग लिए फिरते हैं
सूरज की रोशनी में, चिराग लिए फिरते हैं

इधर तो कहीं भी ठंडक नहीं मिलती यारो,
अब दिलों में भी लोग, आग लिए फिरते हैं

ढूंढते फिरते हैं लोग औरों में ख़म ही ख़म ,
पर वो ख़ुद भी ढेर सारे, दाग लिए फिरते हैं

न जमती हैं लोगों को अब ईमान की बातें,
न जाने लोग कैसा, बददिमाग लिए फिरते हैं

ज़रा बच के ही रहना भोली सूरतों से "मिश्र",
अरे यही तो आस्तीनों में, नाग लिए फिरते हैं

Itihaas Ke Paper Mein

स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खाली छोड़ देता था...

लेकिन गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था 😂😂😂

Main Itna Masoom Tha

पहले मैं तो इतना मासूम था

इतना भोला था इतना भोला था
कि 🙄
मुझे फोन की सेटिंग के अलावा
और कोई सी भी सेटिंग करनी नहीं आती थी  😜