Tasveer Chahiye Aapki
ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए
बस एक तस्वीर चाहिए आपकी
मेरे खेत से कौवा भगाने के लिए...
😂🤣😂
ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए
बस एक तस्वीर चाहिए आपकी
मेरे खेत से कौवा भगाने के लिए...
😂🤣😂
एक कत़रा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ए #मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे !!!
लोग अब भी, वो पुराना राग लिए फिरते हैं
सूरज की रोशनी में, चिराग लिए फिरते हैं
इधर तो कहीं भी ठंडक नहीं मिलती यारो,
अब दिलों में भी लोग, आग लिए फिरते हैं
ढूंढते फिरते हैं लोग औरों में ख़म ही ख़म ,
पर वो ख़ुद भी ढेर सारे, दाग लिए फिरते हैं
न जमती हैं लोगों को अब ईमान की बातें,
न जाने लोग कैसा, बददिमाग लिए फिरते हैं
ज़रा बच के ही रहना भोली सूरतों से "मिश्र",
अरे यही तो आस्तीनों में, नाग लिए फिरते हैं
स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खाली छोड़ देता था...
लेकिन गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था 😂😂😂
पहले मैं तो इतना मासूम था
इतना भोला था इतना भोला था
कि 🙄
मुझे फोन की सेटिंग के अलावा
और कोई सी भी सेटिंग करनी नहीं आती थी 😜