ज़ालिम नफरतों ने जीना, मुहाल कर दिया
गुलशन सी ज़िन्दगी को, बदहाल कर दिया
इस दिल में शोले, कुछ इस कदर भड़के,कि
उनकी तपिश ने मुझको, निढाल कर दिया
बमुश्किल मिले थे, मोहब्बत के कुछ लम्हे,
मगर दिल की हरक़तों ने, वबाल कर दिया
कभी अपनी भी सौहरत थी, इस ज़माने में,
पर वक़्त के इस फेर ने, फटेहाल कर दिया
यक़ीं था कि आएगा क़ातिल, सामने से यारो,
पर उसने तो मुझे पीछे से, हलाल कर दिया
मैंने पूछी थी ज़िन्दगी से, उसकी रजा ,
पर उसने तो मुझसे, उल्टा सवाल कर दिया
Status sent by: S S Mishra Hindi Sad Status

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुमने हमको बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे...
Status sent by: Vehlad Hindi Sad Status

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबों में आकर यूँ तडपाया ना करो...
Status sent by: Sweety Hindi Shayari Status
ताऊ Hospital गए
इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा #Perfume लगा कर आई है
मज़ा आ गया 😂😂😂
Status sent by: Vehlad Hindi Jokes Status
बरसात के इस सुहाने मौसम में
Singles – सपने देखते हैं
Couples – Date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ 😂😂😂
Status sent by: Vehlad Hindi Funny Status