Page - 76

How many countries

टीचर: यह बताओ कि
#दुनिया में कितने देश हैं?

पप्पू: कर दी ना पागलों वाली बात
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश हैं ! 😛 😂

2 Ton AC Weight

चौधरी साहब सर पर हाथ धरे बैठे थे 😬
पास से गुज़र रहे उनके मित्र ने पूछा:
क्या हुआ भाई?
क्यूँ परेशान बैठे हो.? 😱

चौधरी ने कहा :
2 टन का AC ख़रीदा था ।
घर जाकर तौला 🙄
तो 62 किलो का निकला…!!! 😂😭

Men knows Men

आदमी ही #आदमी का स्वभाव जानता है ?

For Example...
Customer :- एक Ladies Dress चाहिए ?

Shopkeeper:- Wife के लिए चाहिए,  😏
या कोई अच्छी सी दिखाऊँ ??? 😂

Bhandare Mein Ladki

कल भंडारे में एक लड़की लाइन दे रही थी।
मेरे अंदर का भक्त जागा हुआ था 🙏
मैने इग्नोर कर दिया 😊
😀😁 👈
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.😁😀 👈
*लेकिन अब उसकी याद आ रही है * 😜

Rishton Ko Batayein Kaise

गुलशन में लगी आगों को, हम बुझाएं कैसे,
इन #मोहब्बत के परिंदों को, हम बचाएं कैसे !

आँगन में लगे होते तो उखाड़ देते हम यारो,
मगर #दिल में उगे ख़ारों को, हम हटाएँ कैसे !

होता अँधेरा अगर घर में तो जला देते शमा,
पर दिल में भरे अंधेरों को, हम मिटायें कैसे !

न समझा कभी जिसने #नफ़रत के सिवा कुछ,
उनके दिल में मोहब्बतों को, हम बसाएं कैसे !

अब न मिलती इंसानियत ढूढ़ने से कहीं भी,
अब लोगों के सोये ज़ज़्बों को, हम जगाएं कैसे !

अपनी बुलंदियों के गुरूर में ग़ाफ़िल हैं "मिश्र",
फिर जमीं से उनके रिश्तों को, हम बताएं कैसे !