Khaab Mein Bulaya
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे...
क्यू न करे याद तुझको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे...
क्यू न करे याद तुझको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!!
सुन पगली
हम तो मासूम😫 दिलवाले 😍 है
जो 💕 #प्यार भी 🤼 करते है
और 😠गुस्सा भी करते 😡 है
पर 👰 तेरे बिना😖 रह 😢नहीं 🤼 सकते
जो 👆भी करते है👸 तेरे लिये करते है 😍
सुना है ड्राईवर-लेस गाड़ी आ रही है
और भारतीय पब्लिक
इस बात से परेशान है
कि एक्सीडेंट होने पर
हम कूटेंगें किसको 😜
गर मंज़िल पास लानी है, तो ख्वाहिशें कम कर दो,
चाहत है अगर खुशियों की, तो रंजिशें कम कर दो !
अब दिखता है हर तरफ फिरकापरस्ती का आलम,
अगर जीना है तुम्हें चैन से, तो साजिशें कम कर दो !
ये सब दौलतें ये सौहरतें तो रहमत है बस खुदा की,
गर चाहो मोहब्बत सब की, तो नुमाइशें कम कर दो !
हर किसी को हक़ है कि जीए ज़िन्दगी अपनी तरह,
बचाये रखनी है अगर इज़्ज़त, तो बंदिशें कम कर दो !
सुकूँ हरगिज़ नहीं मिलता किसी को सताने से "मिश्र",
पानी है दोस्ती की दौलत, तो आजमाइशें कम कर दो !
प्रस्तुत है
“खीर” बनाने का देसी तरीका
एक खीरा ले अब इसमें से
“आ” की मात्रा हटा दे
आपकी खीर तैयार है !
जुड़े रहे
आपको और भी चीज़ें बनानी सिखाएँगे 😄
चलो कुछ ओर भी सिखाते है 😂
एक बर्फ का टुकड़ा ले!
अब इसमें ई की मात्रा जोड़ दे!
आपकी बर्फी तैयार है! 😜😜