Page - 78

Single Hone Ka Dukh

सिंगल होने का दुख 😔
तब हुआ….

जब तवे जैसी शकल वाला
मेरा #दोस्त मुझे टोकते हुए बोला ✋

थोड़ी देर चुप हो जा,
मेरी #गर्लफ्रेंड 😍 का फोन आ रहा है

Jaan Lene Aaya Hoon

कल रात यमराज
मेरे #सपने में आया था
मुझे बोला :-
तेरी #जान लेने आया हूँ 🙄

मैने भी बोल दिया:-
ले जा पड़ोस में ही रहती है 😜 😂

Janam Din Par Kapde

पत्नी: सुनो जी, आपके जन्मदिन के लिए
इतने मस्त कपडे लिए हैं
कि बस पूछो ही मत!

पति: #Love_You Janu लाओ दिखाओ!
पत्नी: हाँ, अभी पहन के आती हूँ💃  !

Jeet Par Guman

इतना भी  गुमान न  कर
अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरी जीत से ज्यादा
चर्चे तो मेरी हार के हैं !!!

6 Ki Maut Ho Gayi

टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ !!!
पप्पू: 1,2,3,4,5,7,8,9,10
टीचर: 6 कहाँ है?
पप्पू: जी वो तो मर गया!
टीचर: मर गया? कैसे मर गया?
पप्पू: जी मैडम, आज सुबह
#टीवी पर न्यूज़ में बता रहे थे कि
नदी में बहने से 6 की मौत हो गई !!! 😜