समय के साथ, खुद भी तो बदलना सीखो,
दुनिया के ढांचे में, खुद भी तो ढलना सीखो !
हर कदम पे मिलते हैं अजब किरदार अब,
वो कोंन कैसा है, खुद भी तो परखना सीखो !
करता है फ़ना खुद को वो औरों की खातिर,
तुम दीये की तरह, खुद भी तो जलना सीखो !
मिटा देती है हस्ती वो हमारी जीभ की खातिर,
कभी चीनी की तरह, खुद भी तो घुलना सीखो !
बरसता है बादल जमीं की ज़रुरत समझ कर,
औरों की ज़रूरतें, खुद भी तो समझना सीखो !
हर पत्थर समझता है कि इमारत उसी से है,
ऐसी ग़लतफ़हमी से, खुद भी तो बचना सीखो !
क्यों देखते हो हर किसी में सिर्फ कमियां ,
खुद में ख़ास क्या है, खुद भी तो मथना सीखो !
Status sent by: S S Mishra Hindi Shayari Status
उनका तो आज भी, इंतज़ार है हमको ,
उनसे आज भी बेपनाह, #प्यार है हमको !
इक दिन तो जरूर आएंगे लौट कर वो,
यारो इतना तो दिल में, क़रार है हमको !
हमने भी खेला है जुआं #ज़िंदगी का यारो,
जीतेंगे ये बाज़ी ज़रूर, ऐतबार है हमको !
रूठे हैं गर तो मनाने की जिद है हमारी,
वो देंगे गर सजा भी, स्वीकार है हमको !
वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता,
वो बदलेगा जरूर, बस इन्तज़ार है हमको !
Status sent by: S S Mishra Hindi Shayari Status
#Green_Tea पीने और पिलाने के फायदे 👌👌
✔️ शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है😀
✔️ बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है😃
✔️ अमीरों वाली फिलिंग आती है😎
✔️ कोई दोबारा नहीं मांगता😆
✔️ और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता 😂
Status sent by: Vehlad Hindi Funny Status
Wo Jo Humse Nafrat Karte Hain,
Hum To Aaj Bhi Sirf Un Par Marte Hain.
Nafrat Hai To Kya Huya Yaaro,
Kuch To Hai Jo Wo Sirf Humse Karte Hain !!!
Status sent by: Mickie Hindi Sad Status