Kitni Pyari Ho

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो 😍,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो 😘

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो 😍,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो 😘

Nazar ko nazar ki khabar na lage koi
Acha bhi is kadar na lage koi
aapko dekhna hai bss us nazar se 😍
jis nazar se aapko nazar na lage ❤
जब भी पलके बंद की हैं मैनें,
बस तेरा ही ख्याल क्यों है,
जरा सोच तो सही मुझ पर,
सिर्फ तेरा ही सरूर क्यों है…😘

हम खुद पर कभी गुरुर नही करते,
किसी को #प्यार करने पर मजबूर नही करते,
मगर जिसे एक बार #दिल मे बसा लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते !!!

#ज़िन्दगी वक़्त के बहाव में है
यहां हर आदमी तनाव में है
हमने लगा दी पानी पर तोहमत
यह नहीं देखा कि छेद नाव में है !!!