Page - 82

Market Mein Naya Hai

एक नर्स बाहर आई और बोली :
माँ बच्चा दोनों ठीक है,
और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।

बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।
बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।
चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे के दादी को दिया
और दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबराकर पूछा : दादा जी….
ये आप लोग क्या कर रहे हो… 🙇 😢?

दादा जी बोले :
बेटा ये सब #WhatsApp रोग से ग्रसित है,
तू #Market में नया है ना
इसलिये तुझे #Forward कर रहे हैं 😜 😂😂😂 !!!

WhatsApp Delete for everyone

WhatsApp Delete for everyone hindi status

पहले दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे
बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था 😜
अब #Whatsapp message करके
#Delete for everyone कर देते हैं
सोचते रहो भेजा क्या था
🤣😂😅
परेशानी वही सोच नई !!!

Man and Woman Want

पुरुष चाहता है कि
उसका #जीवनसाथी
विश्वसुन्दरी की तरह दिखे
और.. कान्ता बाई की तरह काम करे !!!

नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी
अम्बानी की तरह कमाये
और.. मनमोहन सिंह की तरह रहे 😜 !!!

Naakam Huye Hum Dono

Naakam Huye Hum Dono hindi status

नाकाम हुए हम दोनों
बहुत ही बुरी तरह से,,,

तुम हमें चाह ना सके
और हम तुम्हें भूला ना सके !!!

Dushman bhi yaar ho gaye

वक़्त संभला, तो दुश्मन भी यार हो गए,
पर ख़ास अपनों के चेहरे, बेज़ार हो गए !
वो दोस्त हुआ करते थे कभी फाकों में,
मगर पेट भरते ही, दौलत के यार हो गए !
न भाता उन्हें तो अब यारों का चेहरा भी,
कभी फूल हुआ करते थे, अब खार हो गए !
अब खो गए वो भी इस मतलबी दुनिया में,
बदवक़्त के साथी भी, अब बदकार हो गए !
कैसे बिकता है ईमान इधर देखा है हमने,
अब तो लोग खुद ही, खुला बाज़ार हो गए !
बन के बरगद जिन्हें छांव दी हमने,
उनकी ही कुल्हाड़ी के, हम शिकार हो गए !