Page - 83

Zindagi Jala Di Humne

Zindagi Jala Di Humne hindi status

#जिंदगी जैसे जलानी थी
वैसे जला दी हमने गालिब,,,

अब धुएँ पर बहस कैसी
और राख पर ऐतराज कैसा !!!

Aurat Ka Dard

एक औरत का दर्द
तुम क्या जानो साहब,

काम करे
तो सांस फूल जाती है
और बैठ जाए
तो सास फूल जाती है!
और कुछ ना करे
तो  बेचारी खुद फूल जाती है! 😛😂😂

3 Men Working

3 Men Working hindi status

टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है

कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ 😊

टीचर – ये बता कि 4 आदमी
एक खेत 1 दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को
कितने दिन में जोतेंगे?

कपिल – सर 🤔 वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं 😀
टीचर – क्यों ?

कपिल –
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि
चौथा आदमी कहाँ गया? 🙂 🙂
टीचर बेहोश 😂

Kab tak rahega

दौर ए गर्दिश का असर, कब तक रहेगा
यूं ही उलझनों का सफर, कब तक रहेगा
कभी तो टूटेगा आदमी का हौसला यारो,
न जाने आफतों का कहर, कब तक रहेगा,
ज़िंदगी लगा दी हमने ज़िंदगी की खोज में,
आखिर मरने जीने का डर, कब तक रहेगा
जिसने मुद्दतें गुज़ार दीं हवाओं से झगड़ते,
आखिए वो बूढा सा शज़र, कब तक रहेगा
भटकता है दिल रौशनी की चाह में हरदम,
आखिर इन अंधेरों का डर, कब तक रहेगा
भुला दी है सब ने "मिश्र" मोहब्बत की भाषा,
आखिर ये नफरतों का ज़हर, कब तक रहेगा

Tere Jaane Ka Gam

तेरे जाने का गम जरूर है
तेरे मेसेजों की कमी जरूर है,
कौन सी गलतफहमी बनी दीवार
उसको जानने की तड़प जरूर है !!!