363 Results
मैं
कभी किसी की राह में, कांटे नहीं बिछाता
मैं किसी हमराह को, ग़लत राह नहीं दिखाता
View Full
मुस्कान तो देखी मगर, दिल का बबंडर नहीं देखा
चेहरे की चमक देखी, पर मन के अंदर नहीं देखा
View Full
दीवाने मोहब्बत में,
कभी दिखावा नहीं करते
वो
कभी अपनी मोहब्बत, बदनाम नहीं करते
View Full
#चाँद के बिना अँधेरी #रात रह जाती है,,,
साथ कुछ हसीन #मुलाकात रह जाती है...
सच है #जिंदगी
कभी रूकती नहीं,,,
View Full
क्या उनके लबों ने
कभी मेरा गीत गुनगुनाया होगा
क्या किसी के पूछने पर उसने मेरा नाम बताया होगा
View Full
तक़दीर ने मदारी की तरह नचा दिया हमको
फिर फिर उठा के फिर फिर गिरा दिया हमको
हम तो किसी को ना भुला पाये आज तक,
View Full
शबनम किसी की प्यास मिटा नहीं सकती
सुई का काम
कभी तलवार बना नहीं सकती
दिल का मारा समझता है ज़रूरत दिल की,
View Full
ऐ #दोस्त मुझे
कभी तो याद किया होता
किसी के हाथों
कभी तो #पैगाम दिया होता
View Full
ज़िंदगी के मैंने न जाने कितने रंग देखे हैं
कभी गैरों तो
कभी अपनों के संग देखे हैं
View Full
ज़िंदगी की पढ़ाई
कभी किताबों से नहीं होती,
उसे तो दुनिया में जी कर ही पढ़ा जाता है
View Full