45 Results
थके हुए राही को मंज़िल की आश चाहिए ,
खो दिया जो हमने वो विश्वास चाहिए,
बर्बाद होते देश को बचाने की खातिर ,
View Full
मेरी ज़िन्दगी की, बस इतनी सी कहानी है !
बस चेहरे पर बेबसी, और आँखों में पानी है !
View Full
हर एक चेहरे पर, मुस्कान मत खोजो,
किसी के नसीब का, अंजाम मत खोजो !
डूब चुका है जो गन्दगी के दलदल में,
View Full
गर राहों की मुश्किलों को, सह सको तो चलो,
गर तुम बेरुखी की धुंध में, रह सको तो चलो !
View Full
गर चाहिए मोहब्बत, तो काबिल बनिए,
तपती धूप नहीं, खुशनुमा बादल बनिए !
बन के बारूद क्या मिलेगा तुम्हें दोस्त,
View Full
उनके चेहरे पे, हमने बेबसी देखी है,
मासूम सी आँखों में, बेकसी देखी है!
पहले न थी कभी ऐसी हालत उनकी,
View Full
यूं ही यादों का कारवां गुज़रता रहेगा,
सूरज भी रोज़
डूबता निकलता रहेगा !
फासलों से मोहब्बत नहीं मिटा करती,
View Full
मोहब्बतों में दिल, लुटाना मेरी आदत है,
हर दर्द को सीने में, छुपाना मेरी आदत है !
View Full
जब नफ़रत भरी है दिल में, तो मोहब्बत क्या करेगी,
जब चाहत है
डूब मरने की, तो किस्मत क्या करेगी!
View Full
जब अॉफिस की पुरानी मैडम ने
चपरासी को *”ओए”* कह कर बुलाया,
View Full