837 Results
इस जमाने मे अगर तुम
किसी के लिए गर्दन भी कटवा लोगे
तो वो कहेगा, ठीक
नहीं कटवाई
थोड़ी नीचे से कटवानी थी..!!
View Full
किसी की मजबूरियों पर, हंसा मत करिये
यूं बेसबब झूठे गरूर का, नशा मत करिये
View Full
हम पक्षी तो
नहीं, के हमारे पंख हो
फिलाल भटका हुआ हूँ
जिसका कोई पथ हो
वो इंसान बनना चाहता हूँ
View Full
अब तक तो हवाएं थीं, तूफ़ान अभी बाक़ी है
यारो न निकलिए बाहर, शैतान अभी बाक़ी है
View Full
कोई तो मेरी चाहतों को, ज़रूर समझेगा
कोई तो मेरी आदतों को, ज़रूर समझेगा
View Full
नफरत करने वाले भी
कमाल का हुनर रखते है!!
देखना भी
नहीं चाहते,
और नजर भी हर वक़्त रखते हैं !! :)
View Full
इस 🙄 मतलबी दुनिया 🌎 में
जीना है तो सोते हुए भी पैर हिलाते 🦶 रहो,
वर्ना लोग मरा हुआ समझकर
View Full
मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब 📗 है,
जिसे आज तक किसी ने खोला 📖
नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा
नहीं,
View Full
हमें मोहब्बत की अदाएं, दिखाना
नहीं आता
हमको महल आसमां पर, बनाना
नहीं आता
View Full
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो
नही जाता,
View Full