Page - 43

Sabji Ke Option

आजकल के बच्चे
सब्जी-दाल नहीं खाने की ज़िद्द करते हैं
तो उनकी मम्मी दूसरे ऑप्शन दे देती हैं खाने को!
हमारे टाइम में जब हम
सब्जी नहीं खाने की ज़िद्द करते थे
तो हमें भी ऑप्शन मिलते थे...
.
.
सब्जी खायेगा या चप्पल?
हालाँकि खानी दोनों पड़ती थी 😂😂😂

Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया

बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम...

बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम...
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम...
तुझे कितना चाहने लगे हम...

Bas imaan reh gya

सब कुछ तो लुट गया, बस ईमान रह गया
बदनाम हो कर भी, थोड़ा सा नाम रह गया

लोगों की ढपलियों पे बजते रहे राग उनके,
पर मैं था कि अपने राग से, अंजान रह गया

हुआ करती थीं कभी महफ़िलें रंगीन हमसे,
पर अब तो उन्हीं हाथों में, टूटा जाम रह गया

क्या मिलेगा खोजने से इस खाली से दिल में,
अब तो बिखर के टुकड़ों में, बेजान रह गया

मैं तो आया था दुनिया में मोहब्बत के वास्ते,
पर नफरतों के चलते, बस अरमान रह गया

न मिलेगा अब तो ढूढ़ने से कोई शरीफज़ादा,
अब तो शातिरों की बस्ती में, बदनाम रह गया

क्यों लिए फिरते हो 'मिश्र'अपने नाम का तुर्रा,
वो तो दुनिया के बाजार में, अब बेदाम रह गया

Teri Yaadein Tere Jaisi

उसको बस इतना बता देना
इतना आसान नहीं है तुमको भुला देना 😌
तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं
उन्हें आता है बस रुला देना 😭

Ishq Aag Ka Dariya

कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,
कुछ लोग हम पर #दिल हार बैठे हैं,
इश्क़ को आग का दरिया ही समझ लीजिये,
कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं