Gulab Aankhein Sharab Aankhein
Gulab Aankhein Sharab Aankhein,
Yahi To Hain Lajawab Aankhein...
Inhi Mein Ulfat Inhi Mein Nafrat,
Sawal Aankhein Jawaab Aankhein...
Gulab Aankhein Sharab Aankhein,
Yahi To Hain Lajawab Aankhein...
Inhi Mein Ulfat Inhi Mein Nafrat,
Sawal Aankhein Jawaab Aankhein...
बीयर की जगह व्हिस्की की खपत बढ़ जाये
तो समझो बरसात आ गयी!
व्हिस्की की जगह रम की खपत बढ़ जाये
तो ठंड आ गयी!
रम की जगह बीयर अधिक बिकने लगे
तो समझो वापस गर्मी आ गयी!
ये है मौसम का पूरा चक्र!
बाकी मौसम विभाग वगैरह तो अंधविश्वास है !!!
मौसम विभाग वालों की भविष्यवाणी
सटीक थी कि "आंधी के साथ तूफान भी आयेगा"
🙄
बीवी मायके से आते हुए
अपनी माँ को साथ ले आई 😕
एक खूबसूरत लड़की एग्जाम हॉल में आकर बैठी,
उसे याद आया कि पेन लाना तो भूल ही गयी 🤔
इतने में एक छोटी सी लड़की दौड़ती हुई
उसकी तरफ आती है और
हाथ आगे कर कहती है…मम्मी पेन..
क्लास के सारे बच्चे आश्चर्यचकित होकर 😱
ओह मम्मी…🙄
संतूर-बंतूर का कोई कमाल नहीं है !
फेल हुई थी 8 बार 😂😂😂

मेरी #ज़िन्दगी से खेलने वाले सुन,
तेरा भी एक दिन यही हाल होगा...
मिलेगी नहीं कभी तुझे मोहब्बत,
तेरे होंठों पर भी एक दिन यही सवाल होगा !!!