Kuch Dost Aise
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती;
होते हैं कुछ ऐसे दोस्त ऐसे भी,
जिनको याद किए बिना
दिन की शरुआत नहीं होती !!!
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती;
होते हैं कुछ ऐसे दोस्त ऐसे भी,
जिनको याद किए बिना
दिन की शरुआत नहीं होती !!!
किसी को अपनी सैलरी ज्यादा बताओ
तो वो पैसे मांगने लगता है, 🙄
अगर कम बताओ तो इज़्ज़त नहीं करता!
समझ में नहीं आ रहा कि 🤔
.
.
.
.
इज़्ज़त बचाएं या पैसा? 😀
आइने में मेरे अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
ख़ुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
क्या पता किस बात से ख़ुद से इतना ख़फ़ा है,
हर वक़्त बड़ा उदास सा नज़र आता है !!!
संता: तुम्हें पता है
मोगैंबो की शादी नहीं हुई थी।
बंता: तुम कैसे कह सकते हो?
संता: क्योंकि अगर मोगैंबो भी
शादी-शुदा होता तो कभी भी ना कहता
"मोगैंबो खुश हुआ" 😁 😂
आखिर पापा की परी ने
रिप्लाई कर ही दिया कि :-
"भाई क्यों तंग कर रहे हो?
मैं भी लड़का ही हूँ !" 🙄
साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है !!!