Page - 44

Kuch Dost Aise

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती;
होते हैं कुछ ऐसे दोस्त ऐसे भी,
जिनको याद किए बिना
दिन की शरुआत नहीं होती !!!

Ijjat Ya Paisa?

किसी को अपनी सैलरी ज्यादा बताओ
तो वो पैसे मांगने लगता है,  🙄
अगर कम बताओ तो इज़्ज़त नहीं करता!
समझ में नहीं आ रहा कि 🤔
.
.
.
.
इज़्ज़त बचाएं या पैसा? 😀

Udas Nazar Aata Hai

आइने में मेरे अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
ख़ुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
क्या पता किस बात से ख़ुद से इतना ख़फ़ा है,
हर वक़्त बड़ा उदास सा नज़र आता है !!!

Mogambo khush hua

Mogambo khush hua hindi status

संता: तुम्हें पता है
मोगैंबो की शादी नहीं हुई थी।
बंता: तुम कैसे कह सकते हो?
संता: क्योंकि अगर मोगैंबो भी
शादी-शुदा होता तो कभी भी ना कहता
"मोगैंबो खुश हुआ" 😁 😂

Papa Ki Pari Ne

Papa Ki Pari Ne hindi status

आखिर पापा की परी ने
रिप्लाई कर ही दिया कि :-
"भाई क्यों तंग कर रहे हो?
मैं भी लड़का ही हूँ !" 🙄
साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है !!!