Nazar Kamal Kar gyi

ये नज़र भी कमाल कर गई,
तेरी मेरी मोहब्बत सर-ऐ-आम कर गई
अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे,
तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई !!!
ये नज़र भी कमाल कर गई,
तेरी मेरी मोहब्बत सर-ऐ-आम कर गई
अब तो लोग भी राह चलते पूछते है हमसे,
तेरी चाहत हमें बदनाम कर गई !!!
वो झूठी निकली…😏 😪
मैंने उसे फ़ोन कर के पूछा
कहाँ हो..???
कहने लगी :- #सहेली के साथ…
लेकिन उसकी सहेली तो
मेरे साथ थी 🙄 🤔
गर्लफ्रेंड :- कहाँ हो तुम ???
लड़का :- बैंक में हूँ !
गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाहिए 😊
लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी 😂😂😂
साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔
पर साइन्स को यह भी नहीं पता
कि कीटाणु के मर जाने के बाद भी
उनकी डेड बॉडी तो पानी में ही रह जाती है।….
स्ट्यूपिड साइन्स!.😂
कसम से, बचपन से ही जीनियस हूं…
पर कभी घमंड नहीं किया !!! 😊
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में 😍 छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही 💝