12 Results
दुनीयां तेरे
वजूद को करती रही तलाश.
हमने तेरे ख्याल को #मुहब्बत बना लिया!
हर पल हमने तेरे
वजूद को जो साथ समझा,
View Full
मेरे लफ्जो से मत कर
मेरे किरदार का फैसला
.
तेरा
वजूद मिट जाएगा
मेरी हकीकत ढूँढ़ते ढूँढ़ते...
View Full
कोई तो मेरे
वजूद को, ठुकरा कर चला गया
और कोई झूठी ख्वाहिशें, जगा कर चला गया
View Full
मेरा #
वजूद नहीं किसी
तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
हम अपने हुनर और होंठो की हंसी से
View Full
अपने वज़ूद को ही, अंधेरों में छुपा लिया हमने
कमज़ोर दिल को, इक पत्थर बना लिया हमने
View Full
मैं ख़राब हूँ, तो ज़माने को ख़राब कैसे कह दूँ
होश बाक़ी है अब तक, उसे शराब कैसे कह दूँ
View Full
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है....
View Full
मेरी ज़िन्दगी का हर पल, एक किस्सा बन गया,
मेरा वज़ूद किसी और का, एक हिस्सा बन गया !
View Full
यारो आदमी को गुरूर में, जमीं नहीं दिखती !
किसी भी और की आँखों में, नमी नहीं दिखती !
View Full
जिस जिस ने मोहब्बत में,
अपने #महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने
वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया !!!
View Full