11 Results

Sabse Pyari Hai Dosti Tumhari

रिश्तों की ये दुनियाँ है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी
मंज़ूर है आँसू भी आँखों में हमारी
View Full

Hum Jab Rishton Ke Bazaar Gaye

कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...
View Full

Dunia mein muskarata kaun hai

आज कल दुनिया में भला मुस्कराता कौन है
ज़िंदगी की इस दौड़ में हंसता हंसाता कौन है
View Full

Beete Din lauta de koi

मेरे बीते दिन फिर से लौटा दे कोई
मेरे होठों पै हंसी फिर सजा दे कोई
वक़्त की मार से घायल है दिल,
View Full

Tumne Apni Zulfon Ko

लटक कर चूम लेती हैं
कभी होठों को कभी गालों को

तुमने अपनी इन जुल्फों को
बड़ा सर पर चढ़ा रखा है।।
View Full

Insan kyun Badal Jata Hai

कमाल है ना........
#आँखे किसी की #तालाब नहीँ,
फिर भी भर आती हैँ...
#दुश्मनी कोई #बीज नही,
फिर भी बोयी जाती है...
View Full

Mohabbat Ka Jazba Khatam

हमें तो हर कदम पर, ग़मों का ज़हर पीना पड़ा है
जीने की चाहत है मगर, घुट घुट कर जीना पड़ा है
View Full

Wo Purani Yaadein Mita Do

दिल के तूफ़ान को, होठों तक ज़रा आने तो दीजिये,
ग़मों के काले बादलों को, दूर ज़रा जाने तो दीजिये !
View Full

Kabhi to bahar aayegi

कभी तो बहार आएगी, कभी नूरे चमन बदलेगा ,
ख़ुदा पे है यकीं इतना कि, कभी तो करम बदलेगा !
View Full

Dard Seene Mein Chupa

दर्द दुनिया के हमने, सीने में छुपा रखे हैं ,
मगर चेहरे पे, ख़ुशी के मुखौटे लगा रखे हैं !
View Full