827 Results
अपनी जुबाँ की तासीर को, ज़रा समझ कर देखो
कैसे करती है घाव गहरे ये, ज़रा समझ कर देखो
View Full
मुझको बेसबब, सर झुकाना बुरा लगता है
यूं ही मकर से, आंसू बहाना बुरा लगता है
जो दिल और चेहरे को रखते हैं अलहदा,
View Full
पंजाब में #Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि –
“कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,
View Full
फूलों की चाहत में हम, ख़ारों से प्यार कर बैठे,
देखे तितलियों के रंग, तो भोरों पे वार कर बैठे !
View Full
अपनी ज़िन्दगी ने, कितने ही बवाल देखे हैं !
जो थे कभी अपने, उनके भी कमाल देखे हैं !
View Full
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म #दिल का ज़ुबान
पर आया है,
ना रोते थे कभी काटो की चुभन से,
View Full
#जिंदगी जैसे जलानी थी
वैसे जला दी हमने गालिब,,,
अब धुएँ
पर बहस कैसी
और राख
पर ऐतराज कैसा !!!
View Full
वक़्त संभला, तो दुश्मन भी यार हो गए,
पर ख़ास अपनों के चेहरे, बेज़ार हो गए !
वो दोस्त हुआ करते थे कभी फाकों में,
View Full
पहले दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे
बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था 😜
अब #Whatsapp message करके
View Full
#ज़िन्दगी वक़्त के बहाव में है
यहां हर आदमी तनाव में है
हमने लगा दी पानी
पर तोहमत
View Full